Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 10:48
बीजिंग : उत्तरी चीन में मीथेन से भरे टैंकर के एक बस से टकरा जाने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना शांक्सी प्रांत में यान एक्सप्रेसवे पर हुई। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा कि दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इसने कहा कि दुर्घटना के वक्त दोनों वाहनों में 39 लोग सवार थे और उनमें से केवल तीन ही बचे। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 10:48