Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 17:57
बीजिंग : तिब्बत में चीनी शासन के विरोध में एक छात्रा ने खुद को आग लगाकर मौत को गले लगा लिया। इससे पहले निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की वापसी को लेकर चीन में कई बौद्ध भिक्षुओं ने आत्महत्या का प्रयास किया।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने मंगलवार को खबर दी कि चीन के गांसू प्रांत के माकू काउंटी तिब्बती मिडल स्कूल में 12वीं की छात्रा सेरिंग (20) ने शनिवार को सब्जी बाजार में आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
संवाद समिति ने पुलिस के हवाले से खबर दी कि उसने माकू काउंटी के हुआंगे रोड स्थित ताशी यमदान सब्जी बाजार में आग लगा ली।
दलाई लामा की वापसी की मांग को लेकर करीब 24 लोगों ने जिनमें मुख्यत: बौद्ध भिक्षु शामिल हैं, ने हाल के महीनों में आत्महत्या का प्रयास किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 23:27