चीन में तूफान से भारी तबाही, 12 की मौत

चीन में तूफान से भारी तबाही, 12 की मौत

बीजिंग : चीन में आए भीषण तूफान में पिछले कुछ दिनों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लाख से अधिक इससे प्रभावित हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेनडॉन्ग के पूर्वी प्रांत में चार लोगों की मौत हुई है जबकि 100,000 से अधिक लोग इस निचले क्षेत्र से अपने घर खाली करने पर मजबूर हुए हैं।

बाढ़ से फसल और घरों सहित पशु भी प्रभावित हुए हैं। कई पशुओं की मौत हो गई है। इस आपदा से लगभग 24 करोड़ डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है। दक्षिण पूर्व क्वांगचो प्रांत के लिउपानशुई शहर में शुक्रवार को आंधी और भूस्खलन में आठ लोगों की मौत हो गई।

क्वांगचों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे 200,000 लोग प्रभावित हैं। तूफान, बारिश और भूस्खलन से यहां का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने मंगलवार तक भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 16:02

comments powered by Disqus