चीन में तूफान से व्यवस्था चरमराई, लोग फंसे

चीन में तूफान से व्यवस्था चरमराई, लोग फंसे

बीजिंग : चीन के दक्षिणी क्षेत्र को प्रभावित कर रहे तूफान ‘काई-ताक’ के कारण शुक्रवार को उड़ानें और रेल सेवाएं रद्द कर दी गईं जिसके कारण हजारों यात्री जहां-तहां फंस गए। इस महीने चीन के तटवर्ती इलाके में आने वाला यह चौथा तूफान है।

‘काई-ताक’ वर्ष का 13वां उष्णकटिबंधिय तूफान है। इसके दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत के झांजिआंग शहर पहुंचने पर आज दोपहर जमकर बारिश हुई।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक पूर्वी झांजिआंग तट पर खराब मौसम में कारण करीब चार मीटर तक ऊंची लहरें उठ रही थीं।

तूफान के प्रकोप से शहर के सड़कों के किनारे विज्ञापन बोर्ड टूटे पड़े थे और पेड़ उखड़े हुए थे। शहर की ज्यादातर दुकानें और रेस्तरां बंद रहे।

गुआंगशी झुआंग स्वायत क्षेत्र के बेईहाई शहर स्थित हवाई अड्डे से बीजिंग, शंघाई, कुनमिंग, चांग्शा के लिए 16 उड़ानों को रद्द कर दिया गया जिससे सैकड़ों यात्री यहां फंसे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 20:35

comments powered by Disqus