Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 09:39
बीजिंग: दक्षिणी चीन के ग्वांगदोंग प्रांत में आए तूफान उसागी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है । स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि तटीय इलाके शानवेई शहर में तूफान आने के बाद प्रांत के 5.3 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया ।
गत 22 सितंबर को आए तूफान से 92.3 लाख लोग प्रभावित हुए हैं । इस तूफान में 1.52 लाख हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है और 15 हजार मकान भी तबाह हुए हैं । प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान 2.9 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।
तूफान के कारण शांतोउ और शानवेई शहरों में बिजली तथा पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई। शियामेन-शेनझेन रेलवे लाइन के शानवेई खंड में एक निर्माण स्थल पर आठ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
शानवेई शहर में पीपुल्स अस्पताल के अध्यक्ष यू जेनअर ने कहा कि पानी की आपूर्ति में कमी की वजह से इलाज प्रभावित होने पर एक कर्मचारी की कल अस्पताल में मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 09:39