चीन में तेजाब के रिसाव से तीन की मौत

चीन में तेजाब के रिसाव से तीन की मौत

बीजिंग : उत्तरपूर्व चीन में एक गोदाम से 2,000 घन मीटर सल्फ्यूरिक एसिड का रिसाव होने से तीन लोगों की मौत हो गयी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रचार ब्यूरो के हवाले से बताया कि यह हादसा कल दोपहर करीब तीन बजे लियाओनिंग प्रांत के चाओयांग शहर के पास स्थित फांगशेन गांव में हुआ। हादसे में हताहत हुए लोगों की सही संख्या के सत्यापन का काम किया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि एक परिवार द्वारा संचालित गोदाम से तेजाब का रिसाव हुआ। रिसाव की वजह से बचावकर्ताओं को वहां पहुंचने में मुश्किल हुई। घटनास्थल से दो ग्रामीणों के शव बरामद किए गए हैं जबकि एक और व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 16:58

comments powered by Disqus