Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 07:13
बीजिंग : दक्षिणी चीन के गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में एक जहाज के डूब जाने से 12 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हैं। नगरीय सरकार के उप मेयर जेंग जिआनकिंग ने बताया कि इस यात्री जहाज से 28 लोगों को बचा लिया गया है। यह जहाज रविवार को गुइपिंग शहर में शुनजिआंग नदी पर एक अन्य मालवाहक जहाज से टकरा गया था।
जेंग ने कहा कि गोताखोरों ने कल नदी के अंदर करीब 200 मीटर गहराई में जहाज का पता लगाया। उन्होंने कहा कि बचावकर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं और 10 शव निकाल लिए गए हैं। शिन्हुआ संवाद समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी मृतकों की पहचान कर रहे हैं और जो लोग लापता हैं उनकी पुष्टि की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 12:43