Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 19:45
बीजिंग : चीन में आज दो अलग-अलग हादसों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार झोउझी कांउटी में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य झुलस गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 लोगों का उपचार किया जा रहा है और दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उधर, चीन के गुआंगसी घुआंग स्वायत्त क्षेत्र की एक सुरंग में फंसे पांच लोगों की मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 19:45