Last Updated: Monday, August 27, 2012, 22:24
बीजिंग : चीन में हुए दो विस्फोटों में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं। दक्षिणी चीन में एक सीमेंट फैक्टरी के परिसर में विस्फोटकों से लदे ट्रक में विस्फोट होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, गुआंगदोंग प्रांत के यिंगदे शहर में मजदूर ट्रक से विस्फोटक उतार रहे थे उसी दौरान विस्फोट हुआ।
मरने वालों में फैक्टरी के मजदूरों के अलावा ट्रक के साथ आए मजदूर भी शामिल हैं।
दूसरी घटना में चोंगछिन नगरपालिका में एक कोयला खदान में गैस से हुए विस्फोट में चार मजदूरों की मौत हो गई।
विस्फोट होंग कोयला खदान में हुआ। विस्फोट के वक्त वहां कुल 12 मजदूर काम कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 22:24