Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 16:34

बीजिंग : चीन के अधिकारियों ने ऑनलाइन चैटिंग के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ करके 12,000 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और 300 किलोग्राम गैरकानूनी मादक द्रव्य बरामद किए हैं।
आधिकारिक संवाद एजेंसी शिंहुआ ने बताया कि पुलिस ने हाल में एक अभियान के तहत नशीले पदार्थें के उत्पादन और तस्करी में शामिल 114 गिरोहों का भंडाफोड़ किया। यह नहीं बताया गया है कि किस प्रकार के नशीले पदार्थ बेचे जा रहे थे या बरामद हुए हैं।
एजेंसी के अनुसार लांझोउ और शिआन के पश्चिमी शहरों में पुलिस ने पाया कि कुछ लोग चैट रूम के जरिए नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं, जो बाहरी लोगों की पहुंच में नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 22:04