Last Updated: Monday, June 18, 2012, 20:08
बीजिंग : मध्य चीन में सोमवार को दो पटाखा कारखानों में हुए विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पहला विस्फोट हुआइयंग काउंटी स्थित ‘दोंगतुन फायरवर्क्सट फैक्टरी’ में हुआ जिसमें सात लोग मारे गए और 12 घायल हो गए।
कारखाने में काम करने वाले पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। विस्फोट के वक्त कारखाने में अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे।
जिआंग्सी प्रांत के यिचुन शहर के ‘लोंगफा फायरवर्क्सआ फैक्टरी’ में हुए विस्फोट में सात लोग मारे गए और एक व्यक्ति घायल हो गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 20:08