चीन में पतंग ने 23 विमानों को रोके रखा - Zee News हिंदी

चीन में पतंग ने 23 विमानों को रोके रखा

बीजिंग : उत्तर-पूर्व चीन के डालियान में हवाई अड्डे के ऊपर आसमान में एक पतंग के उड़ने की वजह से 23 विमानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक एयरलाइन अधिकारी के हवाले से बताया कि शुक्रवार को करीब 4:20 बजे पतंग को देखा गया, जब चाइना साउदर्न एयरलाइंस का विमान उतरने वाला था।

 

जिलिन प्रांत की राजधानी चैंगचुन से आ रहा यह विमान करीब एक घंटे तक हवाई अड्डे के उपर चक्कर काटता रहा, जिसके बाद उसे शेंडोंग प्रांत स्थित क्यूंगदाओ हवाई अड्डे पर भेजना पड़ा। डालियान हवाई अड्डे पर उतरने वाले 22 अन्य विमानों को किसी दूसरे हवाई अड्डे या फिर वापिस उनके प्रस्थान स्थान पर भेजा गया।

 

पतंग की डोर काटने के बाद रात 9:30 बजे स्थिति सामान्य हो पाई। पुलिस पतंग उड़ाने वाले का पता नहीं लगा पाई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 5, 2012, 14:10

comments powered by Disqus