Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 17:02
बीजिंग : उत्तरी चीन में यात्रियों से भरी एक शयनयान बस मिथेन गैस से भरे टैंकर से जा टकराई, जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। बीबीसी के अनुसार, दुर्घटना शांक्सी प्रांत के यनान शहर में शनिवार मध्यरात्रि को हुई।
इस दुर्घटना में केवल तीन लोग बच पाए, लेकिन वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि टैंकर से टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लगी। बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिस वक्त दुर्घटना हुई, बहुत से यात्री सो रहे थे। इसलिए कई लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, बस इनर मंगोलिया से शांक्सी प्रांत की राजधानी झियांग जा रही थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 17:02