चीन में बस हादसा, 4 छात्रों की मौत

चीन में बस हादसा, 4 छात्रों की मौत

बीजिंग : मध्य चीन में हुनान प्रांत के योंगझोउ शहर में कॉलेज की एक बस 30 मीटर एक ऊंचे ढलान से फिसल कर घाटी में गिर गई जिससे चार छात्रों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए।

यह दुर्घटना गुरुवार को हुई। बस में 46 छात्र और एक शिक्षक थे। बस हुनान डाओक्शियन काउंटी जूनियर नॉर्मल कॉलेज से योंगझोउ के डाओक्शियन जा रही थी। छात्र परीक्षा देने जा रहे थे।

स्थानीय अधिकारियों के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि दो छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को अभी गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। चालक सहित पांच अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शेष को मामूली चोटें आई हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 08:59

comments powered by Disqus