चीन में बहुचर्चित हत्याकांड की सुनवाई शुरू

चीन में बहुचर्चित हत्याकांड की सुनवाई शुरू

बीजिंग : चीन में एक ब्रिटिश कारोबारी की हत्या के बहुचर्चित मामले में बदनाम हो चुके नेता बो जिलाई की पत्नी के खिलाफ सुनवाई आज आरंभ हो गई। इस मामले ने सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) में भी कोहराम मचा दिया था। जिलाई की पत्नी गु कैलाई और उनके सहयोगी झांग जियाओजुन को ब्रिटिश नागरिक एवं पारिवारिक दोस्त नेल हेवुड की हत्या का आरोपी बनाया गया है। हेवुड की हत्या जहर देकर बीते साल नवंबर में की गई थी।

इस हत्याकांड की सुनवाई हेफेई शहर में हो रही है, हालांकि हेवुड की हत्या चोंगकिंग शहर में की गई थी। चोंगकिंग शहर पर 63 साल के जिलाई का आधिपत्य हुआ करता था, लेकिन इस मामले ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया। अब वह सीपीसी की स्थानीय इकाई के प्रमुख नहीं हैं। जिलाई को माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने और शहर को अपराध मुक्त बनाने के कारण खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी, लेकिन इस हत्याकांड ने उनकी लोकपिय्रछवि को लगभग खत्म कर दिया।

बीबीसी के मुताबिक, ब्रिटिश नागरिक की हत्या के मामले की सुनवाई के लिए अदालत की इमारत के चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कई पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात किया गया था। इस सुनवाई में ब्रिटिश राजनयिक को शामिल होने की इजाजत है, लेकिन विदेशी पत्रकारों को इससे दूर रखा गया है।

मामले में गु की पैरवी सरकार की ओर से नियुक्त वकील कर रहे हैं। सरकारी मीडिया ने पिछले महीने खबर दी थी कि इस हत्याकांड में गु की संलिप्तता के ठोस सबूत हैं। कुछ खबरों में कहा गया है कि जिलाई की पत्नी गु इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर चुकी हैं। मामले की सुनवाई कुछ दिनों में पूरी होने की संभावना है। गु को मौत की सजा हो सकती है, हालांकि ऐसी अटकलें हैं कि मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 14:40

comments powered by Disqus