चीन में बारिश से 10 मरे

चीन में बारिश से 10 मरे

बीजिंग : चीन की राजधानी में बीते सप्ताह पिछले छह दशक में हुई सर्वाधिक भीषण बारिश में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शहर के बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि फंगशान, हायरौ, मेन्टोगोउ और पिंगू जिलों और मियुन तथा यांगिंग कस्बे के 30,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

एजेंसी के अनुसार, उत्तर में शांक्सी प्रांत में एक ट्रक पुल से गुजरते समय बाढ़ के पानी में बह गया जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया।

बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत अधिकारियों ने एजेंसी को बताया कि सिचुआन प्रांत में भूस्खलन से छह लोगों की मौत हो गई।

बारह शहरों में यातायात बुरी तरह प्रभावित है। छह कस्बों में मोबाइल दूरसंचार सेवाएं और इंटरनेट काम नहीं कर रहे हैं।

फेंनताई जिले के नांगगंवा में रेलवे पटरियों के पानी में डूबने की वजह से बीजिंग और गुआंगझोउ के बीच ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 18:32

comments powered by Disqus