Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 17:46
बीजिंग : चीन में मीडिया की आजादी पर सरकारी अंकुश की एक तस्वीर पेश करते हुए मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वाच (एचआरडब्ल्यू) ने कहा है कि साल 2011 में बीजिंग ने कम से कम 34 पत्रकारों से सलाखों के पीछे डाल दिया।
कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार की ओर से सेंसरशिप के बावजूद यहां हाल के कुछ वषरें में खोजी पत्रकारिता का चलन बढ़ा है। अमेरिका स्थित एचआरडब्ल्यू ने कहा, सेंसरशिप के कारण चीन में पत्रकारों के लिए खतरा बना हुआ है। एचआरडब्ल्यू ने कहा, सरकारी कानूनों के कारण बीते साल करीब 34 पत्रकारों को हिरासत में लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 00:17