चीन में भारी बारिश से 43 लोगों की मौत

चीन में भारी बारिश से 43 लोगों की मौत

बीजिंग : चीन उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व इलाकों में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधरार बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। लियावनिंग प्रांत में आज 12 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले हेलोंगजियांग और जिलिन प्रांतों में 25 लोगों की मौत की खबर आई थी।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने बाताया कि गुआंगदोंग प्रांत में कल बारिश के कारण आई बाढ़ तथा भूस्खलन में छह लोगो की मौत हो गई। बारिश और बाढ़ के कारण 262 गांवों के 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। 70,650 हेक्टेयर कृषिभूमि भी प्रभावित हुई तथा 19,36 मकान ढह गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 16:58

comments powered by Disqus