चीन में भूकंप में अब तक 186 की मौत, 11,500 से ज्यादा घायल

चीन में भूकंप में अब तक 186 की मौत, 11,500 से ज्यादा घायल

बीजिंग : दक्षिणपश्चिमी चीने के सिछुआन प्रांत में आए सात तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या करीब 200 पहुंच गई है और इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 11,500 लोगों घायल हुए हैं। दूसरी ओर राहत एवं बचाव दल टनों मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

सिछुआन प्रांत के लुशान कस्बे में कल सात तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद कम से कम 1,170 झटके आए जिनमें से कुछ की तीव्रता 5.4 तक थी।

राहत एवं बचाव कर्मियों के सुदूर इलाकों में फैलने और मलबों को खंगालने के कारण मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

अधिकारियों के मुताबिक मलबे से अभी तक 186 शव मिले हैं जबकि 21 लोग लापता हैं। आपदा में करीब 11,500 लोग घायल हुए हैं।

पांच वर्ष में दूसरी बार भूकंप की मार झेल रहे सिछुआन प्रांत के संबंध में बहस शुरू हो गई है कि सक्रिय भूकंप क्षेत्र में क्या घनी आबादी को बसने की अनुमति होनी चाहिए।

सिछुआन तिब्बत के पठार की तराई में स्थित है और वहां अकसर भूकंप आते हैं। इस इलाके में यूरेशियन और इंडियन प्लेटों के लगातार तेजी से टकराने के कारण भूकंप आते रहते हैं।

वर्ष 2008 में इस इलाके में आए भूकंप में 90,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे, लगभग पूरा प्रांत ही ध्वस्त हो गया था।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में बनी चीन की नयी सरकार के लिए कल आया भूकंप बड़ी चुनौती है।

अपने पूर्ववर्ती वेन च्याबो के नक्शे कदम पर चलते हुए नए प्रधानमंत्री ली क्विंग भूकंप आने के पांच घंटे के भीतर मौके पर मौजूद थे।

वह खुद बचान एवं राहत कर्मियों को निर्देश दे रहे थे और भूकंप के 72 घंटों के भीतर मलबे में दबे लोगों में से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीवित बचाने की कोशिश में लगे रहे।

इसबीच चीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सहायता की पेशकश के लिए धन्यवाद देते हुए विनम्रता से उसे स्वीकार करने से मना करते हुए कहा है कि विदेशी बचाव दलों के लिए सुदूर इलाकों की यात्रा करना मुश्किल होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन गंग ने एक बयान में कहा, ‘चीन की सरकार और लोग दूसरे देशों की ओर से की गई सहायता की पेशकश के लिए आभारी है।’

चीन सरकार बचाव के लिए हर संभव कोशिश करेगी इस बात पर जोर देते हुए छिन ने कहा कि देश के पास बचाव और चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त हैं और उसके पास बचावकार्य के लिए उपयुक्त उपकरण भी मौजूद हैं।

इससे पहले आयी खबरों में कहा गया था कि भूकंप में अभी तक 195 लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 20:43

comments powered by Disqus