Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 17:00
बीजिंग : पश्चिमोत्तर चीन में वर्षा के कारण शनिवार को हुए भूस्खलन में तीन व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 से अधिक लोग लापता हो गये. अधिकारियों ने कहा कि शांक्सी प्रांत की राजधानी चियान सिटी स्थित ईंट का एक भट्ठा दोपहर को भूस्खलन की चपेट में आ गया.
निकटवर्ती गांव माओक्सी के एक निवासी ने कहा कि भाग पाने में असमर्थ रहे लोग मलबे के नीचे दब गये. भट्ठे की चिमनी भी भूस्खलन के कारण ध्वस्त हो गयी. अधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, 700 से अधिक दमकलकर्मी और स्थानीय निवासी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 22:30