Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 12:09
बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिमी युनान प्रांत में भूस्खलन के कारण एक स्कूल की इमारत ध्वस्त होने से 18 छात्रों समेत 19 लोग मलबे में दब गए ।
काउंटी सरकार ने बताया है कि यह हादसा झाओतांग सिटी के यिलिंग काउंटी के झेन्हे गांव में हुआ।
सरकार ने बताया कि भूस्खलन के कारण प्राथमिक स्कूल की पूरी इमारत मलबे के नीचे दब गयी।
इस हादसे में समीप के दो घर भी भूस्खलन की चपेट में आ गए । हालांकि केाई ग्रामीण मलबे में नहीं दबा है ।
एक परिवार के तीन सदस्य भूस्खलन से पहले ही किसी प्रकार अपनी जान बचाने में सफल रहे ।
सरकार ने स्थानीय लोगों को वहां से निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है और राहत तथा बचाव दल को घटनास्थल पर रवाना कर दिया है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 12:09