Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 20:04
बीजिंग : चीन के सिचुआन प्रांत में आज वर्षा से हुए भूस्खलन में करीब 30 से 40 लोग दब गए। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू के दमकल विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि भूस्खलन सुबह दुजियान शहर के झोंगशिन टाउनशिप में हुआ। दमकल विभाग ने माइक्रो ब्लागिंग सर्विस ‘सिना वेइबो’ पर कहा कि भूस्खलन में 30 से 40 लोग दब गए हैं।
विभाग ने बताया कि बचावकर्मियों का पहला जत्था घटनास्थल पर पहुंच चुका है। हाल के दिनों में चीन में भारी वष्रा हुई है। वष्रा से सिचुआन प्रांत के अधिकतर हिस्से प्रभावित हुए हैं तथा गत सोमवार से प्रांत में तीन पुल धराशायी हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 20:04