Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 20:25
बीजिंग : चीन के यूनान प्रांत में एक गांव के भूस्खलन की चपेट में आने से 46 लोगों की मौत हो गई है।
शीर्ष विशेषज्ञ का कहना है कि पिछले वर्ष इस पहाड़ी इलाके में आया भूकंप भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार है।
अधिकारियों ने बताया कि आज निकाले गए शवों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है ।
शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे हुए भूस्खलन में दबे लोगों को बचाने के लिए 1,000 बचावकर्मी काम कर रहे हैं। वे पिछले करीब 24 घंटों से लगातार मलबे और मिट्टी के ढ़ेर को हटा कर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, अभी तक मलबे से 27 व्यस्कों और 19 बच्चों के शव निकाले गए हैं ।
दो लोग घायल भी हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 20:25