Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 23:42
बीजिंग : चीन में एक मठ के अंदर एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु ने आत्मदाह कर लिया। इस मठ को चीनी अधिकारी क्षेत्र में आत्मदाह के अकेले केंद्र के रूप में देखते हैं। अमेरिका समर्थित रेडियो ‘फ्री एशिया’ ने कहा कि लोबसांग थोकमी (28) ऐसा 108वां तिब्बती है जिसने चीनी शासन और फरवरी 2009 से शुरू हुए धार्मिक प्रतिबंधों के विरोध में आत्मदाह किया है।
वर्ष 2008 में सरकार द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के पांच साल पूरे होने पर इस बौद्ध भिक्षु ने विरोध स्वरूप आत्मदाह किया है। इस कार्रवाई में कथित रूप से 10 लोग मारे गये थे।
रेडियो ‘फ्री एशिया’ ने कहा कि भिक्षु ने सिचुआन प्रांत के पहाड़ी अबा काउंटी में स्थित किर्ती मठ के अपने कमरे में कल आत्मदाह किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि भिक्षु नीचे गिरने से पहले तिब्बती बौद्ध प्रार्थना झंडा लेकर मठ के प्रवेश द्वार तक दौड़ा। भिक्षु को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 23:42