Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 12:25
बीजिंग : भले ही चीन अपनी आर्थिक तरक्की से इतरा रहा है, लेकिन यहां पारिवारिक मूल्यों का पतन हो रहा है और हर रोज 10,000 से अधिक दंपत्ति पति-पत्नी के रिश्ते को तिलांजलि दे रहे हैं।
ताजा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चीन में तलाक लेने की दर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है और इस साल अभी तक 28 लाख से अधिक दंपत्तियों ने संबंध विच्छेद के लिए आवेदन किया है। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल की पहली तीन तिमाहियों में 28 लाख दंपत्तियों ने तलाक के लिए पंजीकरण कराया है जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है।
चीन में पिछले पांच साल में तलाक के मामलों की संख्या साल दर साल करीब सात प्रतिशत बढ़ी है। बीजिंग और शंघाई जैसे महानगरों में तलाक की दर 30 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। चाइन डेली के एक अधिकारी ने बताया कि चीन की अर्थव्यवस्था में बदलाव और आधुनिकीकरण के चलते लोगों की जीवनशैली बदली है और शादी को लेकर मूल्यों में खटास आ रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 17:55