Last Updated: Friday, June 29, 2012, 17:34
बीजिंग : चीन के उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के शिनजियांग प्रांत में शुक्रवार को चालक दल के सदस्यों और यात्रियों ने विमान अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया।
सिन्हुआ के मुताबिक छह लोगों ने तिआंनजिन एअर लाइंस की उड़ान संख्या-7554 का होटन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 10 मिनट के बाद अपहरण करने की कोशिश की लेकिन चालक दल के सदस्यों और यात्रियों ने दिलेरी दिखाते हुए इसे नाकाम कर दिया।
सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 17:34