Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 10:57
बीजिंग : दक्षिण-पश्चिम चीन में एक गैस स्टेशन के निकट मंगलवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम सात व्यक्तियों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया है कि यह विस्फोट गुइझू प्रांत के फुकुआन शहर में हुआ। हैनान प्रांत के एक एक्सप्रेस-वे पर हुए इस विस्फोट में कई घर भी नष्ट हो गए हैं। मंगलवार दोपहर हुए विस्फोट के बारे में शिन्हुआ ने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 22:24