चीन में सड़क हादसे में 8 मरे - Zee News हिंदी

चीन में सड़क हादसे में 8 मरे

बीजिंग: चीन के जिआंजिन नगर निगम में 30 से ज्यादा वाहनों के एक दूसरे के उपर चढ़ने से आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

 

स्थानीय पुलिस के मुताबिक दुर्घटना रोंग्चेंग वुहाई एक्सप्रेस पर शनिवार सुबह करीब छह बजे हुई।

 

हादसे में घायल हुए सात लोगों को तिआंजिंन दागांग अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनमें से चार को छुट्टी दे दी गई है जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर, बीजिंग और हेबेई प्रांत में बुधवार से काफी कोहरा था, जिस कारण दुर्घटना हुई।
कोहरे के कारण अधिकारियों को शनिवार सुबह बीजिंग में कम से कम पांच अंतरप्रांतीय एक्सप्रेस मार्ग बंद करने पड़े। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 09:40

comments powered by Disqus