Last Updated: Friday, March 29, 2013, 13:43
बीजिंग : चीन के कई राज्यों में पिछले अक्टूबर से ही करीब 2.4 करोड़ लोग सूखे से प्रभावित है, जबकि इस आपदा से सरकार को बहुत बड़ा वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि चीन के युन्नान, गनसू और सिचुआन के करीब 2.37 करोड़ लोग सूखे से प्रभावित हैं, जबकि इस अकाल से 1.1 अरब डॉलर से भी ज्यादा का आर्थिक नुकसान हो चुका है।
द नेशनल डिजास्टर रिडक्शन कमीशन (एनडीआरसी) और नागरिक मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को सूखा प्रभावित क्षेत्रों में आपात राहत अभियान शुरू किया है और इसके तहत राहत कार्यों में मदद देने के लिए राहत दल भेजे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 13:43