चीन में हिमपात, जन-जीवन प्रभावित - Zee News हिंदी

चीन में हिमपात, जन-जीवन प्रभावित

बीजिंग:  चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में भारी बर्फबारी की वजह से 650 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि 25,000 से ज्यादा भोजन और गर्म कपड़ों की कमी का सामना कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रांत में जनवरी के आखिर से निरंतर हो रही बर्फबारी की वजह से लगभग 90,000 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो चुकी है।

 

शिक्यू काउंटी आपदा निवारण और राहत ब्यूरो के मुताबिक बीते एक महीने से हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से काउंटी 15 सेंटीमीटर बर्फ की चादर से ढकी हुई है। ब्यूरो ने बताया कि बर्फबारी की वजह से क्षेत्र में बिजली, जल आपूर्ति, यातायात और संचार सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।

 

स्थानीय सरकार ने राहत कार्यों में मदद के लिए 400 से अधिक नागरिकों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा है। दान के माध्यम से 3,00,000 युआन (लगभग 47,000 डॉलर) का राहत कोष भी बनाया गया है। इसके अलावा काउंटी सरकार ने पीड़ितों के लिए 7,20,000 किलो अनाज, 100 टन कोयला, 100 टैंट और 1,000 रजाइयां भेजी हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 12:16

comments powered by Disqus