चीन में 26 लाख 40 हजार लोग पानी की कमी से परेशान

चीन में 26 लाख 40 हजार लोग पानी की कमी से परेशान

चीन में 26 लाख 40 हजार लोग पानी की कमी से परेशानबीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन में सूखे के कारण 25 लाख से अधिक लोग पेयजल की कमी से जूझ रहे हैं। सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि जुलाई से अब तक सूखे के कारण 81 काउंटी और जि़लों के 1,236 शहरों में एक करोड़ 56 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। गुइझोउ प्रांत में 26 लाख 40 हजार लोग पेयजल की कमी का सामना कर रहे हैं।

प्रारंभिक गणना के अनुसार सूखे के कारण एक अरब 29 करोड़ डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि प्रांत के दक्षिणी हिस्सों में कल और गुरवार को बारिश हुई लेकिन इससे किसी प्रकार की राहत नहीं मिली। प्रांतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सूखे की समस्या अगले सप्ताह भी जारी रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 10, 2013, 16:25

comments powered by Disqus