चीन में 63,500 लोग अरबपति, लाख के पार लखपति

चीन में 63,500 लोग अरबपति, लाख के पार लखपति

बीजिंग : चीन में लखपतियों की संख्या लाख के पार पहुंच गई है । किसी साम्यवादी देश में ऐसा पहली बार हुआ है । इस तरह से चीन अब धनी देशों जैसे अमेरिका और जापान की श्रेणी में शामिल हो गया है ।

हुरून रिपोर्ट के अनुसार, कुलीन लखपतियों के समूह में 63,500 अरबपति भी शामिल हैं । हुरून रिपोर्ट चीन का एक प्रकाशन समूह है जिसने चीन में धनी लोगों की सूची तैयार की है ।

वर्ष 2011 में पहली बार लाख से ज्यादा चीनियों ने सौ लाख युआन (16 लाख अमेरिकी डॉलर) धनराशि का आंकड़ा पार किया है और 10.2 लाख लोग कुलीन वर्ग में शामिल हो चुके हैं ।

इन धनाढ्य लोगों में से 84 प्रतिशत लोग चीन के पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र से हैं । सबसे ज्यादा धनाढ्यों की संख्या बीजिंग में है ।

रिपोर्ट के अनुसार, सम्पत्ति की कीमत बढ़ने और तेजी से बढ़ रही सकल घरेलू उत्पाद ने वर्ष 2011 में चीन में धनी लोगों की संख्या बढ़ाने में मदद की है ।

हुरून रिपोर्ट की संस्थापक रूपर्ट हूगवर्फ हैं । इस मैगजीन को चीन के धनी लोगों की सूची तैयार करने के लिए जाना जाता है ।

चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आया है । सुधार प्रक्रियाओं के कारण यहां तेजी से विकास हुआ है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 17:34

comments powered by Disqus