Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 11:43
बीजिंग : चीन में H7N9 के दो और मामले सामने आने के साथ ही बर्ड फ्लू से पीड़ित लोगों की संख्या 51 हो गयी है। देश में अब तक इस बीमारी से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने आज अपनी खबर में कहा कि मध्य चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू के दो नए मामले सामने आए हैं। इससे बर्ड फ्लू के मामलों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है।
शनिवार को राजधानी बीजिंग में H7N9 का पहला मामला सामने आया था । देश के दूसरे हिस्सों से पांच और मामले सामने आए थे। इससे बर्ड फ्लू पीड़ितों की संख्या कल 49 हो गयी थी। बीमारी के प्रसार से चीनी प्रशासन और जनता में चिंता की लहर है। अब तक 11 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं और इसका अब तक कोई इलाज नहीं ढूंढ़ा जा सका है।
First Published: Sunday, April 14, 2013, 11:43