चीन: युवकों ने माओ की तस्वीरों को फाड़ा

चीन: युवकों ने माओ की तस्वीरों को फाड़ा

बीजिंग : चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी की होने वाली बैठक से पहले चार युवकों ने चीन में माओत्से तुंग की तस्वीरों को फाड़ा। उन्होंने अपने इस कारनामे की तस्वीरें खींच लीं और इंटरनेट पर पोस्ट कर दीं।

सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार पुलिस ने चार में से एक युवक को हिरासत में ले लिया था जिसे एक दिन की हिरासत के बाद रिहा कर दिया गया। हेनन प्रांत में उनके इस कृत्य से इंटरनेट जगत में नई बहस छिड़ गई है।

तीन दशकों तक चीन में भगवान की तरह पूजे जाने वाले माओ के खिलाफ इस अपमानजनक कृत्य को बो शिलाई के निष्कासन के बाद अंजाम दिया गया है। उन्हें यौनाचार, भ्रष्टाचार और अपनी पत्नी को बचाने के आरोपों के चलते निष्कासित किया जा चुका है। बो आठ नवंबर को होने वाली बैठक में शीर्ष पद के लिये लड़ने वाले थे। उनके खिलाफ इस समय सुनवाई चल रही है। चार युवकों में से एक काओ शियाडोंग के एक दोस्त ने बताया कि माओ की तस्वीर हटाने से माओ समर्थक भड़क गए हैं।

हेनन में एच आई वी मदद केंद्र पर तैनात काओ शियाडोंग (22) को जेंगझू पुलिस ने 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा था। पूर्व में माओ की तस्वीर के साथ इस तरह के कृत्य को ईशनिंदा के अंतर्गत रखा जाता था पर 1976 में माओ के विचारों की जगह देश में सुधारों को दी गई प्राथमिकता ने ले ली। तीन अन्य युवकों को हिरासत में नहीं लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 15:35

comments powered by Disqus