Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 15:14
बीजिंग : उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में मंगलवार को एक रसायन संयंत्र में विस्फोट होने के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हेबेई कीपरकेमिकल इंडस्ट्रीज के संयंत्र में विस्फोट हुआ। विस्फोट में घायल लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार संयंत्र के आसपास के कई गांवों में कंपन महसूस किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 20:44