Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 09:21
बीजिंग : कड़ाके की सर्दी के कारण पूर्वी चीन के शांगदोंग प्रांत में लाइच्यो खाड़ी में समुद्र में बर्फ की मोटी परत जमने से करीब 1,000 जहाज वहां फंस गए हैं । ‘यांतेई मरीन एन्वायरमेंट मोनिटरिंग सेन्टर’ के मुख्य मौसमविज्ञानी झेंग दोंग ने कहा कि इस सप्ताह बर्फ की चादर के क्षेत्रफल में 291 वर्ग किलोमीटर का विस्तार हुआ है और वह अभी बढ़ रहा है। झेंग ने कहा कि पिछले तीन वषरें के मुकाबले इस वर्ष बर्फ ज्यादा खतरनाक है।
जल पर निर्भर स्थानीय किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार बर्फ की चादर बहुत ज्यादा मोटी है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार, तटरक्षक बलों ने चेतावनी जारी की है कि बोहाई और पीला सागर से होकर गुजरने वाले जहाजों को इस बर्फ से नुकसान भी पहुंच सकता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 09:21