Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 15:58
बीजिंग : चीन में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का सम्मेलन गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। इस पर दुनियाभर की नजर है। चीनी समाचार पत्र `चाइना डेली` का कहना है कि यह चीन की किस्मत तय करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। समाचार पत्र में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि अगले पांच वर्ष या उससे अधिक अवधि के दौरान चीन किस दिशा में बढ़ेगा, इसकी झलक इस सम्मेलन से मिल सकती है।
समाचार पत्र के अनुसार, इस साल कई देशों में चुनाव हो रहे हैं। दुनियाभर की नजर सीपीसी के सम्मेलन पर है। वे जानना चाहते हैं कि चीन किस तरह स्थितियों का आकलन करेगा और शांतिपूर्ण रास्ते पर आगे बढ़ेगा तथा दुनिया को प्रभावित करेगा।
इसमें कहा गया है कि एक ओर जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्था आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रही है और दुनिया इससे उबरने की कोशिश में जुटी है, चीन अपने आर्थिक विकास के मॉडल को बदलने की दिशा में है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 15:58