चुनौतियों से शांति के साथ निपटें: जिनपिंग

चुनौतियों से शांति के साथ निपटें: जिनपिंग

बीजिंग : चीन के भावी अगले नेता शी जिनपिंग ने कहा है कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) को चाहिए कि अभूतपूर्व अवसरों का लाभ उठाया जाए और चुनौतियों से शांति के साथ निपटा जाए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीपीसी के 18वें राष्ट्रीय अधिवेशन में एक समूह चर्चा पर आधारित एक रपट में कहा है कि अधिवेशन का विषय समझने के लिए किसी भी व्यक्ति को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि समझना होगा और यह महसूस करना होगा कि पार्टी के सामने अभूतपूर्व अवसर और चुनौतियां मौजूद हैं, और इसकी चाबी इस बात में निहित है कि पार्टी अवसरों का लाभ उठा सकती है और चुनौतियों से शांति के साथ निपट सकती है या नहीं। इस समूह चर्चा में शी भी शामिल थे।

शी ने गुरुवार को कहा कि अधिवेशन का विषय पार्टी के पथ और लक्ष्य को स्पष्ट करता है। यह अधिवेशन मध्य बीजिंग में स्थित गेट्र हाल ऑफ द पीपुल में गुरुवार को शुरू हुआ, और हू जिंताओ ने सीपीसी की 17वीं केंद्रीय समिति की तरफ से अधिवेशन में एक रपट प्रस्तुत की। सप्ताहभर चलने वाले इस अधिवेशन में नेतृत्व परिवर्तन की औपचारिकता पूरी होगी, और शी राष्ट्रपति के रूप में जिंताओ का स्थान लेंगे और ली केकियांग अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। अधिवेशन का विषय है कि चीनी चरित्र के साथ समाजवाद का झंडा ऊंचा बनाए रखने के लिए देंग शियाओपिंग सिद्धांत के दिशानिर्देश का अनुसरण करें, मस्तिष्क को खुला रखें, सुधार की नीति लागू करें, अपनी क्षमता का दोहन करें, सभी कठिनाइयों से उबरें, चीनी चरित्र वाले समाजवाद के मार्ग पर दृढ़ता से आगे बढ़ें, सभी रूपों में एक समृद्ध समाज का निर्माण पूरा करने की कोशिश करें।

शी ने कहा कि सामान्य व स्पष्ट तौर पर अधिवेशन का विषय, पार्टी और देश के सभी कार्यो से सम्बंधित चार प्रमुख मुद्दों के बारे में पार्टी के अंदर व बाहर के लोगों को, चीन को तथा बाकी दुनिया को स्पष्ट करता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 14:39

comments powered by Disqus