चेरी ने किया मर्डोक की कंपनी पर केस - Zee News हिंदी

चेरी ने किया मर्डोक की कंपनी पर केस

लंदन : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की वकील पत्नी चेरी ब्लेयर ने अपना फोन हैक किए जाने के सिलसिले में ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ अखबार पर मुकदमा किया है। इस अखबार का प्रकाशन बंद किया जा चुका है। इस तरह से चेरी उन सेलीब्रिटी और अन्य लोगों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने मीडिया जगत के दिग्गज रूपर्ट मर्डोक की कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है।

 

चेरी के सहयोगी ग्राहम अतकिन्स ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके ‘वॉयसमेल’ को गैर कानूनी रूप से सुनने के सिलसिले में न्यूज इंटरनेशनल और निजी जांचकर्ता ग्लेन मुलकेरी के खिलाफ मुकदमा किया गया है। बंद हो चुके टैबलॉयड ने मुलकेरी को कथित तौर पर सेलीब्रिटी और अन्य लोगों के फोन कॉल हैक करने का जिम्मा सौंपा था, ताकि सनसनीखेज खबरों के लिए सूचना जुटाई जा सके।

 

अतकिंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि चेरी ब्लेयर के ‘वॉयसमेल’ को गैर कानूनी रूप से सुने जाने के सिलसिले में हमने एक मुकदमा किया है। इस वक्त मैं इससे अधिक टिप्पणी नहीं करुंगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 13:11

comments powered by Disqus