छह माह से अधिक ब्रिटेन प्रवास पड़ेगा महंगा

छह माह से अधिक ब्रिटेन प्रवास पड़ेगा महंगा

लंदन : भारत सहित अन्य गैर यूरोपीय देशों के नागरिकों को ब्रिटेन आकर छह महीने से ज्यादा रहना अब महंगा पड़ेगा। ऐसे यात्रियों पर सरकारी स्वास्थ्य सेवा का उपयोग करने के लिए 200 पौंड सालाना का स्वास्थ्यचर्या शुल्क लगेगा। यह कदम आम करदाताओं के पैसे से वित्तपोषित हेल्थकेयर प्रणाली के दुरूपयोग को रोकने के लिए यह शुल्क लगाया गया है।

ब्रिटेन सरकार ने इस प्रस्ताव का आज खुलासा किया। इसके तहत विद्यार्थियों तथा विदेशी श्रमिकों की वीजा लागत में 200 पौंड सालाना का शुल्क जोड़ा जाएगा। इसके तहत थोड़े समय के लिए आने वाले यात्रियों को नि:शुल्क जीपी पहुंच बंद करना भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री जर्मी हंट ने नई योजनाओं के बारे में कहा, `हम स्पष्ट हैं कि हमारे पास राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा है न कि अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और मैं इस प्रणाली के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हूं।` (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 23:18

comments powered by Disqus