Last Updated: Friday, December 28, 2012, 09:37

वॉशिंगटन : करों में इजाफे और खर्च में कटौती से संबंधित वित्तीय मसलों के निदान की कवायद के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई में बितायी जा रहीं अपनी छुट्टियां रद्द कर दी और वॉशिंगटन आ गए।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हवाई से वापस आने के बाद राष्ट्रपति ने ‘एयर फोर्स वन’ के विमान से ही अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ के चार नेताओं से फोन पर बात की। ओबामा की पत्नी और दोनों बेटियां हवाई में ही छुट्टियां मना रही हैं।
राष्ट्रपति ने जिन चार नेताओं से बात की उनमें अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोहनर, सदन की अल्पसंख्यक नेता नैंसी पेलोसी, सीनेट के बहुसंख्यक नेता हैरी रीड और सीनेट के अल्पसंख्यक नेता मिच मैक कॉनेल थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 28, 2012, 09:37