Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 08:06
एजेंसी. अदालत में अनेकों अनोखे तरह के मामले सुनने को मिलता है. ऐसा ही एक मामले में दक्षिण अफ्रीका के एक अदालत ने सरकार के 11 मिलियन महिला कंडोम खरीदने पर रोक लगाने का आदेश दिया है. अदालत ने ऐसा आदेश इसलिए दिया है क्योंकि अफ्रीका के लोगों के लिए खरीदो गए ये कंडोम काफी छोटे पड़ते हैं.
एक स्थानीय समाचार के अनुसार देश के वित्त मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले कंडोम उपलब्ध कराने वाली कंपनी सिकांबा मेडिकल को चीन के बने कंडोम उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया था. लेकिन उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी सेकुंजालो इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने निविदा हारने के बाद न्यायालय में मामला दायर किया कि उनकी कंपनी के कंडोम सिकांबा कंपनी के कंडोम के मुकाबले 20 प्रतिशत बड़े हैं.
फिर क्या था, मामले पर फैसला सुनाते हुए न्यायधीश सुलेट पोटेरिल ने सरकार को सिकांबा के साथ समझौता ख़त्म करने का आदेश दिया और कहा कि कंपनी के कंडोम खराब क्वालिटी के कारण विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा प्रमाणित नहीं है. यानी अब अफ्रीकी लोगों को बड़े कंडोम चाहिए.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 13:36