Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 13:17

वाशिंगटन : अमेरिकी लेखक एवं पत्रकार फरीद जकारिया ने अपने पत्रकारिता करियर पर ध्यान देने के लिए येल विश्वविद्यालय की प्रशासन समिति से इस्तीफा दे दिया है । वह इस विश्वविद्यालय से लंबे समय से जुड़े थे।
जकारिया ने येल से ही स्नातक की पढ़ाई की थी। वह पिछले छह साल से विश्वविद्यालय की प्रशासन समिति (येल कॉर्पोरेशन) से जुड़े हुए थे।
हाल ही में जकारिया के खिलाफ साहित्यिक चोरी का मामला सामने आया था। इसके बाद उन्हें टीवी चैनल सीएनएन और टाइम पत्रिका ने एक महीने के लिए निलंबित कर दिया था। हालांकि सीएनएन और टाइम पत्रिका ने मामले की जांच के बाद जकारिया का निलंबन वापस ले लिया था।
जकारिया ने इसे देखते हुए पत्रकारिता पेशे से इतर कुछ जिम्मदारियों से मुक्त होने का फैसला किया है ताकि वह अपने मूल पेशे पर ज्यादा ध्यान दे सकें।
येल द्वारा सोमवार को जारी किए गए बयान के अनुसार जकारिया ने अपने त्यागपत्र में लिखा है, गहरी निराशा के साथ मैंने यह फैसला लिया है कि मैं येल प्रशासन समिति के सक्सेसर फेलो के रूप में दूसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाऊंगा। मैं अपने पेशेवर जीवन की समीक्षा कर रहा हूं और मुझे लगता है कि अपने काम पर गहराई से ध्यान देने के लिए मुझे कुछ दूसरे कार्यभारों से मुक्त होना पड़ेगा।’
जकारिया ने कहा कि येल में उनका काम उनके पत्रकारिता करियर से इतर सबसे ज्यादा समय, ऊर्जा और ध्यान देने की जरूरत वाला था।
उन्होंने लिखा, येल कॉपरेरेशन का काम बहुत ध्यान देने की जरूरत वाला है, अपने पेशेवर काम को देखते हुए दोनों कार्यभारों को साथ साथ निभाने में मैं सक्षम नहीं हूं। मैं अब दूसरे कामों पर भी कम ध्यान दे पाऊंगा, लेकिन मैंने सोचा कि आपको पहले बताना चाहिए ताकि कॉपरेरेशन दूसरे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दे।
जकारिया 1982 में येल में पढ़ने के लिए भारत से यहां आए थे। उन्हें येल में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति मिली थी। जकारिया का कहना है कि विश्वविद्यालय के साथ उनका लगाव कभी कम नहीं हुआ।
जकारिया ने लिखा, विश्वविद्यालय ने मुझे जो कुछ भी दिया मैंने अपने समय, प्रयासों और संसाधनों का कुछ अंश, सर्वश्रेष्ठ संभव रूप में इसे देकर, वापस करने की कोशिश की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 13:17