जज ने कहा- पीड़िता रेप का मजा ले सकती है

जज ने कहा- पीड़िता रेप का मजा ले सकती है

जकार्ता : इंडोनेशिया के सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने के आकांक्षी एक न्यायाधीश ने बलात्कार पीड़ित महिलाओं के संदर्भ में मजाक करते हुए उस वक्त सारी हदें पार कर दीं जब उसने कहा कि पीड़िता बलात्कार का मजा ले सकती हैं। उनकी इस टिप्पणी पर लोगों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है।

न्यायाधीश मुहम्मद दामिंग सनुसी ने कल एक संसदीय समिति के समक्ष यह बेतुका और आपत्तिजनक मजाक किया। देश की सबसे बड़ी अदालत में नियुक्ति के लिए यह न्यायाधीश साक्षात्कार देने उपस्थित हुआ था।

यह पूछा गया कि बलात्कार के लिए मौत की सजा होनी चाहिए तो सनुसी ने कहा कि हो सकता है कि बलात्कारी और पीड़िता ने इसका मजा लिया हो, ऐसे में मौत की सजा देने से पहले हमें दो बार सोचना चाहिए’। खबर है कि किसी भी न्यायाधीश की गरिमा को शोभा नहीं देने वाले इस बेतुके मजाक पर साक्षात्कार ले रही समिति के सदस्य ठहाके लगाने लगे।

बाद में सनुसी ने माफी मांगी और कहा कि उन्होंने ‘साक्षात्कार का तनाव’ कम करने के लिए यह मजाक किया था।

कम से कम दो राजनीतिक दलों ने कहा कि वह सनुसी का नामांकन खारिज कर देंगे। महिला अधिकार समूहों ने भी इस टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 08:45

comments powered by Disqus