जनवरी में पाकिस्तान लौटेंगे मुशर्रफ - Zee News हिंदी

जनवरी में पाकिस्तान लौटेंगे मुशर्रफ

लाहौर  : पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि उनकी जनवरी में स्वदेश लौटने की योजना है ।

 

मुशर्रफ ने यहां से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी योजना से अवगत कराया । पहले उन्होंने मार्च में लौटने का ऐलान किया था ।

 

मुशर्रफ की वापसी ऐसे समय होगी जब देश में गोपनीय ज्ञापन (मेमोगेट) प्रकरण को लेकर सेना और सरकार के बीच टकराव की नौबत आ रही है । मुशर्रफ को भी अदालत ने समन भेजा है ।

 

मुशर्रफ ने जल्द वापसी का कारण नहीं बताया लेकिन पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए वह जल्द आना चाहते हैं ताकि राजनीति में सक्रिय भूमिका  निभा सकें ।

 

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच में सहयोग नहीं देने के लिये एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने मुशर्रफ को भगोड़ा अपराधी  घोषित किया है । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 19, 2011, 15:09

comments powered by Disqus