जब ऑस्ट्रेलियाई पीएम का मंच पर उतरा जूता...

जब ऑस्ट्रेलियाई पीएम का मंच पर उतरा जूता...

जब ऑस्ट्रेलियाई पीएम का मंच पर उतरा जूता...मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड को उस समय शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब सिडनी में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर चलते वक्त उनका एक जूता उतर गया।

गिलार्ड साइबर सुरक्षा पहल संबंधी कार्यक्रम के लिए सिडनी के कस्टम्स हाउस में आज सुबह पहुंची थीं। इसी दौरान चलते समय उनका एक जूता उतर गया। इस शर्मिंदगी के क्षणों में गिलार्ड की एक पुरूष मेहमान ने मदद की। यह दूसरी बार है जब सार्वजनिक स्थल पर गिलार्ड का जूता उतरा है।

इससे पहले, इस साल आस्ट्रेलिया दिवस पर भी केनबरा रेस्तरां में उनका एक जूता उतर गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 12:42

comments powered by Disqus