Last Updated: Monday, May 21, 2012, 09:07
वॉशिंगटन : नाटो महासचिव जनरल एंडर्स फॉग रासमुसेन और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रेस वार्ता में उस वक्त ठहाके गूंजने लगे जब ओबामा ने एक पत्रकार से सवाल किया, फोन पर कौन था? ओबामा ने प्रेस वार्ता के बाद मुस्कुराते हुए पत्रकार से पूछा, फोन पर कौन था? हालांकि, पत्रकार ने ओबामा के सवाल का क्या जवाब दिया इसका पता नहीं चल सका।
जिस वक्त नाटो महासचिव ओबामा से हुई अपनी मुलाकात के बारे में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उसी वक्त संवाददाता का फोन बज उठा था।
इस प्रेस वार्ता में चुनिंदा पत्रकारों को ही आमंत्रित किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 14:42