जब कृष्णा से पूछा गया, क्या हिना ने बांधा है यह धागा?

जब कृष्णा से पूछा गया, क्या हिना ने बांधा है यह धागा?

जब कृष्णा से पूछा गया, क्या हिना ने बांधा है यह धागा? इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कई नेताओं के साथ विभिन्न राजनीतिक सवालों पर विचार-विमर्श करने वाले भारत के विदेश मंत्री एस एम कृष्णा एक गैर राजनीतिक सवाल पर भौंचक्का रह गए।

एक हस्ती ने मंत्री की कलाई पर बंधे धागे की ओर इशारा करते हुए पूछा, क्या हिना रब्बानी खार ने यह धागा बांधा है? एएनपी, एमक्यूएम और पीएमएल-क्यू सहित पाकिस्तानी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कृष्णा की बैठक के दौरान यह सवाल सामने आया ।

बैठक के दौरान कृष्णा ने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया लेकिन इस सवाल के लिए वह तैयार नहीं थे।सूत्रों ने कहा कि मंत्री ने हंसकर इस प्रश्न को टाल दिया। सूत्रों ने उस हस्ती की पहचान उजागर नहीं की जिन्होंने उनकी कलाई की तरफ इशारा करके यह सवाल पूछा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 12:32

comments powered by Disqus