Last Updated: Friday, September 21, 2012, 18:14
न्यूयार्क : व्हाइट हाउस में बने रहने की कोशिशों में जुटे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक मजाकिया अंदाज में पेश की गई तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है। इस तस्वीर में उन्हें एक समुद्री डाकू से मुलाकात करते दिखाया गया है।
फाक्स न्यूज ने इस तस्वीर को अपने सुबह के कार्यक्रम ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ में प्रस्तुत किया। चैनल ने ट्विटर के जरिए इस पर स्पष्टीकरण भी दिया है।
इस तस्वीर में दिखाया गया है कि ओबामा अपने ओवल कार्यालय में एक ऐसे शख्स के साथ बैठे हैं जो पूरी तरह से समुद्री डाकू की लिबास में है।
चैनल ने ओबामा की इसी तरह की कई और तस्वीरें प्रसारित की हैं। इनमें से एक तस्वीर में उन्हें मनोरंजन जगत की शख्सियत जेजे और बेयोंस के साथ दिखाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 18:14