जमात की हड़ताल के दूसरे दिन भी हिंसा, एक की मौत

जमात की हड़ताल के दूसरे दिन भी हिंसा, एक की मौत

ढाका : बांग्लादेश में युद्ध अपराध के मामले में अपने शीर्ष नेता को मौत की सजा सुनाए जाने के विरोध में कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी की ओर से आहूत हड़ताल के दूसरे दिन हुई हिंसा में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि महरपुर जिले में एक अधिकारी पर धारधार हथियार से हमला किया गया जिसके बाद हमलावरों पर गोलीबारी की गई। स्थानीय मीडिया का कहना है कि गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया। दूसरे जिलों में तोड़फोड़, विस्फोट और लोगों को हिरासत में लिए जाने की घटनाएं हुई हैं।

महरपुर में जमात की इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पुलिस के साथ झड़प में घायल हुए पार्टी की और कार्यकर्ता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उन्होंने समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ से कहा कि झड़प के दौरान 10 कार्यकर्ता गोली लगने से घायल हो गए। कल की हिंसा में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। जमात ने अपने नेता अब्दुल कादिर मुल्ला को मौत की सजा सुनाए जाने के विरोध में 48 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 19:00

comments powered by Disqus